Surprise Me!

शहीद जवान को अंतिम सलामी

2016-11-11 1 Dailymotion

पाकिस्तान कि ओर से जारी सीजफायर के उल्लंघन में देश का एक और जवान शहीद हो गया। अमृतसर के तरनतारन जिले का भूसे गांव का रहने वाला 17 सिख रेजीमेंट का हवलदार सतनाम सिंह मच्छिल सेक्टर में दुश्मनों से लोहा लेते हुए शहीद हो गए। श्रीनगर में शहीद जवान को सेना कि ओर से अंतिम सलामी दी गई।