Surprise Me!

तुर्की में आतंकी हमले में 29 की मौत, 166 लोग घायल

2016-12-11 124 Dailymotion

तुर्की के शहर इस्तांबुल में 2 बम धमाके हुए हैं। दोनों धमाके एक फुटबॉल स्टेडियम के बाहर कार में हुए। इस आतंकी हमले में अब तक 29 लोगों की मौत हो चुकी है और करीब 166 लोग घायल हुए हैं। फुटबॉल मैच खत्म होने के बाद दर्शक घर लौट रहे थे और इसी दौरान धमाका हो गया। अभी तक किसी संगठन ने इस धामाके की जिम्मेदारी नहीं ली है। धमाके के बाद तुर्की के राष्ट्रपति रसिप एर्दोगन ने ट्वीट कर घटना की निंदा की और मरने वालों को श्रद्धांजलि भी दी। तुर्की गृहमंत्रालय के मुताबिक हमला पुलिस को निशाना बनाकर किया गया था।