Surprise Me!

लगता है ठंड में ठिठुरते हुए मनेगा नया साल!

2016-12-25 232 Dailymotion

नया साल आने को है और इसके साथ ही लगाता है कि सर्दी और सितम ढाने वाली है, Delhi NCR सहित पूरे North india में कोहरे और बढ़ती सर्दी ने लोगों को ठिठुरने पर मजबूर कर दिया है । आज रविवार के दिन बाकी के मुकाबले सबसे ज्यादा ठंड महसूस की गई है। बीते शनिवार को अधिकतम तापमान 16.6 डिग्री पर पहुंच गया जबकि न्यूनतम तापमान 6.2 डिग्री दर्ज किया गया। सर्दी से बचने के लिए लोग जगह-जगह आग जलाकर सर्दी मिटाने की कोशिश कर रहे है।