Haneepreet has told the court that he is going to be behind the drug mafia. Honeypreet, who is absconding after Ram Rahim's jail, has filed a petition for anticipatory bail in the Delhi High Court on Monday.
हनीप्रीत ने अपनी जान का खतरा बताते हुए कोर्ट से अग्रिम जमानत मांगी है, उसने ड्रग माफिया के अपने पीछे होने की भी बात कही है। राम रहीम के जेल जाने के बाद फरार चल रही उसकी मुंहबोली बेटी हनीप्रीत ने सोमवार को दिल्ली हाईकोर्च में अग्रिम जमानत के लिए याचिका दायर की है।