Surprise Me!

कहाँ होता है घर का ब्रह्म स्थान है? क्या है महत्व | Why Brahmsthan is important | Boldsky

2017-11-23 189 Dailymotion

घर में brahmsthan एक तरह से हमारे पेट की तरह होता है. खाना हम खाते तो मुँह से है लेकिन distribution का काम पेट का है इसी तरह से ऊर्जा उत्पन्न ईशान से होती है लेकिन circulation ब्रह्मस्थान से ही होता है. किसी भी घर में ब्रह्म स्थान बड़ा महत्व रखता है। ये घर का बिलकुल बीच वाला स्थान होता है. इसी स्थान से ऊर्जा पूरे घर में प्रवाहित होती है. वास्तु शास्त्र में इसे सूर्य का स्थान माना जाता है. आइये जानते है आचार्य अजय द्विवेदी से, घर के ब्रह्मस्थान के बारे में और भी बहुत कुछ...