बॅालीवुड में अगर कोई गंभीरता से अपनी फिल्मों पर काम करता है तो वो है समिस्टर परफैक्शनिस्ट आमिर खान। आमिर का हमेशा से मानना है कि भले ही साल में सिर्फ एक फिल्म बनाओ पर ऐसी बनाओ की लोगों के दिलों में घर कर जाए। और वे हमेशा अपनी इस स्ट्रेटेजी में कामयाब भी होते आए हैं।