Surprise Me!

Hindustan organized Anokhi club

2018-02-16 5 Dailymotion

आधुनिक समय में मां और बेटी के रिश्तों में कई बदलाव आ रहे हैं। दुलार का यह रिश्ता अब घर की चहारदीवारी से बाहर निकलकर दुनिया के सामने भी नए आयाम लिख रहा है। स्टार प्लस प्रस्तुति ‘हिन्दुस्तान अनोखी क्लब’ का आयोजन कौशांबी स्थित होटल आनंद रिट्रीट में किया गया। बेटियों को आगे बढ़ाने और उन्हें सशक्त बनाने के बारे में अनोखियों को पैनलिस्टों ने सुझाव दिए।