पहली बार मां बनी सफेद बाघिन विशाखा अपने दोनों बच्चों को पल भर के लिए भी आंखों से ओझल नहीं होने दे रही है। यही वजह है कि दोनों शावकों में से एक भी उससे थोड़ी दूर जाता है तो वह बेचैन हो उठती है और उसे मुंह से पकड़कर दोबारा अपने पास ले आती है।