लखनऊ के गोमतीनगर स्थित लोहिया पार्क में रविवार सुबह से ही देशभक्ति की बयार बह रही थी। बच्चों के चेहरे पे तिरंगे की छाप थी तो बड़ो के होंठो पे वंदे मातरम्, भारत माता की जय सरीखे नारे। मौका था हिंदुस्तान द्धारा आयोजित कार्यक्रम आवाज़ दो हम एक हैं का।