Surprise Me!

16 dead amid reported tornadoes other storms in the south america

2018-02-08 1 Dailymotion

अमेरिका का पूरा दक्षिणी हिस्सा विनाशकारी तूफान की चपेट में है जिसमें कम से कम 16 लोगों की मौत हो गई है। जॉर्जिया के गवर्नर नाथन डील ने राज्य के दक्षिणी-मध्य हिस्से के सात काउंटी में आपातकाल की घोषणा की है। उन्होंने आने वाले समय में मौसम के और अधिक खराब होने और इसके अटलांटा के उत्तरी हिस्से तक पहुंचने की आशंका व्यक्त की गयी है। डील ने कहा, 'मैं सभी जार्जियावासियों से जीवन की कम से कम क्षति होने अथवा घायल होने से रोकने के लिए अधिक सावधानी और सतर्कता बरतने की अपील करता हूं।'

http://www.livehindustan.com/news/international/article1-16-dead-amid-reported-tornadoes-other-storms-in-the-south-america-676126.html