Surprise Me!

muzaffarpur: female happy on Lowering price of cylinder gas

2018-02-08 5 Dailymotion

रसोई गैस के दाम घटने से एक उम्मीद जगी है कि मंहगाई पर इसी तरह से रुकेगी। हम महिलाएं नौकरीपेशा हो या गृहणी,घर का बजट हमें ही देखना होता है। ऐसे में रसोई गैस के दाम में कमी से कुछ राहत जरूर मिली है मगर यह काफी नहीं है। बुधवार को बजट के दौरान रसोई गैस के दाम में कमी पर विभिन्न वर्ग की महिलाओ ने अपनी राय दी। ब्रह्मपुरा की उपमा , माड़ीपुर की कुमारी सुप्रिया समेत कई महिलाओ ने इस पर ख़ुशी तो जाहिर की मगर बाकि चीजों के दाम को लेकर आधी आबादी ज्यादा खुश न दिखी। महिलाओ ने कहा कि एक गैस के दाम घटने से बहुत ज्यादा असर नहीं पड़ेगा,कुछ पैसे जरूर बचेंगे।