Surprise Me!

krushna abhishek looks forward to collaborate with kapil sharma for a show

2018-02-08 3 Dailymotion

एक दूसरे के मजबूत प्रतिद्वन्द्वी माने जाने वाले कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक और कपिल शर्मा के पैचअप हो सकता है। इस बारे में खुद अभिषेक ने इशारा दिया है। अभिषेक का कहना है कि वह निश्चित रूप से फ्यूचर में कपिल के साथ काम करने के लिए तैयार हैं।

कृष्णा और कपिल के बीच कॉम्पिटन पिछले साल तब शुरू हुई थी जब कपिल ने कर्लस चैनल छोड़ा और एक प्रतिद्वन्द्वी चैनल पर 'द कपिल शर्मा शो' सीरीज शुरू की।

http://www.livehindustan.com/news/entertainment/article1-krushna-abhishek-looks-forward-to-collaborate-with-kapil-sharma-for-a-show-716012.html