Surprise Me!

प्रद्युम्न हत्याकांड:CM खट्टर ने मानी मांग, CBI करेगी मामले की जांच II CM Manohar Lal Khattar

2018-02-16 6 Dailymotion

सुप्रीम कोर्ट ने गुरुग्राम के रेयान इंटरनेशनल स्कूल में प्रद्युम्न की हत्या और गाजियाबाद के एक निजी स्कूल में पिछले महीने नौ वर्षीय छात्र की रहस्यमय परिस्थितियों में मौत के मामले की सीबीआई से जांच के मामले में केन्द्र और सभी राज्य सरकारों को नोटिस जारी किया है। सर्वोच्च अदालत ने केन्द्र और सभी राज्य सरकारों से इस मामले में तीन हफ्तों के भीतर जवाब दाखिल करने को कहा है।

http://www.livehindustan.com/national/story-haryana-cm-manohar-lal-khattar-assures-cbi-probe-in-pradyuman-murder-case-1517553.html