Surprise Me!

इसे कहते हैं किस्मत का प्रारब्ध ! बड़े संगीतकारों के साथ काम करने वाला सड़को पर मांग रहा है भीख !

2018-02-22 13 Dailymotion

इतना ना तू मुझसे प्यार बढ़ा- इस गाने के संगीतकार केशव लाल को सबने भुला दिया। एक पत्रकार ने मुंबई की सड़कों पर उन्हें अपनी पत्नी सोनी बाई के साथ हारमोनियम बजाकर भीख मांगते पाया और यह वीडियो बनाया। केशव लाल ने वी. शांताराम तथा कल्याणजी आनन्दजी जैसे बड़े फिल्मकारों के साथ काम किया था। इसी को कहते हैं किस्मत का प्रारब्ध कि एक बड़ा संगीतकार सड़कों पर भीख मांग रहा है। यह हमारी केन्द्र सरकार ,महाराष्र्ट सरकार का निकम्मा पन है जो बुजुर्ग,एक संगीत कार को सडक पर पेट पालने को भीख मागनी पड रही है।