Surprise Me!

महाराष्ट्र: एटापल्ली में पुलिस ने 16 नक्सलियों को उतारा मौत के घाट

2018-04-24 85 Dailymotion

जीत का जश्न गढ़चिरौली के पुलिस मुख्यालय में चल रहा है जहां कमांडो ने 6 और नक्सलियों को ढेर कर दिया. महाराष्ट्र में जवानों को नक्सलियों के खिलाफ 48 घंटे के अंदर एक और बड़ी कामयाबी मिली है. छत्तीसगढ़ की सीमा पर महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में महाराष्ट्र पुलिस की स्पेशल टीम सी-60 ने छह और नक्सलियों को ढेर कर दिया है.
दो दिन के भीतर दो एनकाउंटर में अब तक बाइस नक्सली मारे जा चुके हैं. रविवार को 16 नक्सली मारे गए थे और उसके बाद अब 6 और नक्सली मारे गए हैं. जवानों ने इसके बाद कामयाबी का जोरदार जश्न भी मनाया. इलाके में सी-60 कमांडो का सर्च ऑपरेशन जारी है. मामले की गंभीरता को देखते हुए इलाके में सुरक्षा व्‍यवस्‍था चुस्‍त कर दी गई है. दो दिनों में 22 नक्‍सलियों को मार गिराया गया है. बता दें कि गढ़चिरौली में सुरक्षाबलों के जवान ही नहीं, बल्कि स्थानीय नागरिक भी नक्सलियों के निशाने पर रहते हैं. पिछले साल अप्रैल में सुकमा में नक्सलियों ने घात लगाकर सीआरपीएफ जवानों पर भी हमला किया था.