Surprise Me!

सत्संग के नाम पर 'कुकर्म कांड' के कोडवर्ड, देखिये आसाराम के पाप की 25 कहानियां

2018-04-24 8 Dailymotion

बलात्कारी आसाराम का काउंटडाउन शुरु हो गया है. आसाराम ताऊम्र जेल में बंद रहेगा या फिर उसे जेल से राहत मिलेगी इसपर फैसला आने में करीब 15 घंटे का वक्त है. कोर्ट का फैसला आने में भले ही कुछ घंटे बाकी है लेकिन आसाराम पर लगे आरोपों की फेहरिस्त इतनी लंबी है कि सुनने के बाद सिर चकरा उठता है. सत्संग जैसे पवित्र नाम से भरोसा डगमगाता है. धर्मगुरुओं के चोले से डर लगने लगता है. आसाराम पर आने वाले बड़े फैसले से पहले.