Surprise Me!

पीएम मोदी 5 दिनों तक कर्नाटक में घूम-घूमकर चुनावी सभाएं करेंगे

2018-04-30 2 Dailymotion

अब बात कर्नाटक चुनाव की जहां कल से पीएम मोदी अपने चुनावी अभियान का आगाज कर रहे हैं। 12 मई को राज्य की 224 सीटों पर चुनाव होने जा रहा है। जिसे देखते हुए पीएम मोदी 5 दिनों तक कर्नाटक में घूम-घूमकर चुनावी सभाएं करेंगे। कल से उनके चुनावी अभियान का पहला चरण शुरू हो रहा है। कुल 5 चरणों में वो 15 रैलियां करेंगे। कहा जा रहा है कि इन 15 रैलियों के जरिए मोदी करीब 209 सीटों को कवर कर लेंगे। कल मोदी की पहली रैली चामाराजनगर में होगी। इसके साथ ही उडुपी और चिक्कोद में भी कल उनकी सभाएं होंगी। 3 मई को वो फिर कर्नाटक जाएंगे और कलबुर्गी, बेल्लारी और बेंगलुरु में रैलियां करेंगे। 5 मई को पीएम मोदी टुमकुर, शिमोगा और गड़ाग में जनसभाएं करेंगे। 7 मई को रायचूर, चित्रदुर्ग और कोलार में मोदी की सभाएं रखी गई हैं। आखिरी चरण में 8 मई को पीएम मोदी विजयवाड़ा, मेंगलुरु में रैलियां करेंगे। 12 मई को वोटिंग के तीन दिन बाद 15 मई को नतीजे आएंगे.