Surprise Me!

VIDEO: देखिए इस बुर्कानशीं महिला ने कैसे पलक झपकते ही पार कर दिया ज्वैलरी से भरा डिब्बा

2018-05-14 541 Dailymotion

gorakhpur woman stole jewellery box from shop caught in video

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में बुर्कानशीं महिला चोर की करतूत सामने आई है। शातिर महिला ज्वैलरी की दुकान से गहनों से भरा डिब्बा लेकर फरार हो गई। वहीं दुकान में लगे सीसीटीवी में महिला की करतूत रिकॉर्ड हो गई है। फुटेज में देखा जा सकता है कि किस तरह दुकान में जेवर दिखाने में व्यस्त दुकानदार की आंखों में धूल झोंककर महिला जेवर के डिब्बे को अपने पर्स में रख कर रफूचक्कर हो जाती है। वहीं पीड़ित दुकानदार ने बुर्कानशीं महिला के खिलाफ केस दर्ज कराया है। जबकि पुलिस सीसीटीवी में कैद बुर्कानशीं शातिर महिला की शिनाख्त के साथ ही उसकी तलाश में जुट गई है।