Surprise Me!

Shivangi Pathak becomes youngest Indian woman to scale Everest

2018-05-22 114 Dailymotion

हरियाणा की 16 साल की शिवांगी पाठक ने विश्व की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट (नेपाल की ओर से) फतह कर इतिहास रच दिया है। यह कारनामा कर वह ऐसा करने वाली भारत की सबसे युवा महिला बन गई हैं। एवरेस्ट की ऊंचाई 29,029 फुट है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी शिवांगी को इस शानदार उपलब्धि के लिए ट्वीट कर बधाई दी है।

https://www.livehindustan.com/national/story-haryana-shivangi-pathak-becomes-youngest-indian-woman-to-scale-mount-everest-pm-modi-calls-it-stupendous-1971835.html