Surprise Me!

बॉर्डर पर नहीं मान रहा पाकिस्तान, जम्मू के तीन इलाकों में की फायरिंग

2018-06-04 3 Dailymotion

बीती रात से पाकिस्तान की तरफ से जम्मू के अखनूर सेक्टर के पार ग्वाल और कानाचा के इलाके में फायरिंग हो रही है. फायरिंग को देखते हुए जम्मू से लगते अखनूर सेक्टर, आर एस पुरा सेक्टर और अरनिया सेक्टर में हाई अलर्ट जारी किया गया है. अरनिया और आर एस पुरा में तनाव है. बॉर्डर पर रहने वाले लोग अपने गांव से पलायन कर सुरक्षित स्थानों पर जा रहे हैं.