Surprise Me!

ऑफिस की लड़की से की छेड़खानी, बोला- 'किसी ने नहीं देखा करते हुए'

2018-06-22 1 Dailymotion

mau upper development officer shrikant mishra allegedly mloested a office woman

मऊ के अपर विकास अधिकारी श्रीकांत मिश्रा पर उन्हीं के कार्यालय में कार्यरत एक महिला ऑपरेटर ने छेड़खानी करने आरोप लगाया है। यही नहीं डाटा फीड करने वाली इस पीड़िता ने आजिज जिले के डीएम प्रकाश बिंदु को ज्ञापन देकर न्याय की गुहार भी लगाई है। वहीं पीड़िता की इस पहल के बाद जिले के सरकारी विभागों में खलबली मची हुई है। इस मामले में आरोपी अपर विकास अधिकारी श्रीकांत ने बेतुका बयान देते हुए कहा की छेड़खानी करते हुए किसी ने नहीं देखा है तो साबित कैसे होगा।