Surprise Me!

जलता हुआ सिलेंडर लेकर महिला के पीछे दौडा युवक, घटना CCTV में हुई कैद

2018-07-12 1 Dailymotion

man chases women with a burning lpg cylinde video viral in allahabad

इलाहाबाद। इलाहाबाद के कीडगंज इलाके में एक हैरतअंगेज घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। जिसमे एक युवक जलता हुआ एलपीजी गैस सिलेंडर हाथ में उठाकर एक युवती के पीछे भागने लगा। युवक ने महिला को जलाने की धमकी भी दी। महिला ने किसी तरह से भाग कर अपनी जान बचाई। बताया जाता है कि दोनों के बीच एक मकान के मालिकाना हक को लेकर विवाद चल रहा है। घटना 9 जुलाई की बताई जा रही है। सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

सीसीटीवी फुटेज दो कैमरा एंगल से सूट हुआ है, जिसमे पहले कैमरे में एक युवक जलता हुआ सिलेंडर हाथ में उठाकर गली में आता हुआ दिखई दे रहा है। युवक को इस रूप में देखकर लोग अपने घर में घुसने लगते है। वहीं, दूसरे वीडियो में युवक स्कूटी के पास खड़ी युवती की ओर चिल्लाता और झपटता हुआ नजर आता है। लेकिन युवती युवक के मंसूबे को भांप जाती है और जान बचाकर एक गली में भागती है। युवक सिलेंडर वही रख देता है और उसे बुझा देता है।