Surprise Me!

अलवर मॉब लिंचिंग मामले में गंभीर लापरवाही, पीड़ित को अस्‍पताल ले जाने की बजाए पुलिसवालों ने पी चाय

2018-07-23 0 Dailymotion

अलवर में गोतस्करी के शक में एक युवक की हत्या के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. एक चश्मदीद ने दावा किया है कि घायल को 3 घंटे तक अस्पताल नहीं ले जाया गया और पुलिस ने उसके सामने ही युवक की पिटाई की थी. वहीं अस्पताल के डॉक्टर का कहना है कि जब रकबर को लाया गया तो उसकी मौत हो चुकी थी और रकबर के चेहरे पर ना तो चोट का निशान था और ना ही खून. चश्मदीद ने दावा किया कि 1 बजे जब वो थाने से गायों को गौशाला छोड़ने गया था रकबर जिंदा था और चार बजे जब वो वापस थाने आया तो उसकी मौत हो चुकी थी.