bareilly 5 years old girl reached to ssp office to complain against her mother
एसएसपी दफ्तर पहुंची पांच साल की मासूम ने उस समय समय सबको आश्यर्च में डाल दिया जब मासूम अपनी मां से प्रताड़ित होकर अकेले ही एसएसपी में दफ्तर में शिकायत लेकर पहुंच गई और खुद अपनी हेंड राइटिंग में एसएसपी दफ्तर में सीओ फुटेला को एक तहरीर सौंपी। सीओ फुटेला ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तुरंत महिला थाने से फोर्स बुलाया और बच्ची को पुलिस फोर्स के साथ बच्ची के घर भेजा। पुलिस ने परिवार को बच्ची को प्रताड़ित नहीं किए जाने की हिदायत दी।