Farrukhabad wages to the sailors not found here
फर्रुखाबाद। उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में बाढ़ के खतरे को देखते हुए जिला प्रशासन ने लोगों को नाव तो उपलब्ध कर दी, लेकिन इन नावों को चलाने के लिए प्रशासन को कोई नाविक नहीं दिया। गांव वाले मजबूर होकर खुद नाव चला रहे है। इसका मुख्य कारण यह है कि नाव चालकों को उनकी पिछले वर्ष का मेहनत अभी तक नहीं दिया गया। ऐसे 70 गांव के लोग बाढ़ के पानी में फंसे हुए है।
जोगराजपुर, रामपुर, कंचनपुर, सुंदरपुर, कछुआ गाड़ा, उदयपुर, आशा की मड़ैया, तीसराम की मड़ैया, सहित 70 गांव ऐसे है जिनको बाढ़ के पानी ने चारों तरफ से घेर लिया है। इन गांवों का सम्पर्क मुख्य मार्ग से कट चुका है आने जाने का एक मात्र सहारा है वो है नाव। उसको भी चलाने वाला कोई नहीं है। वहीं, इन सभी गांव के पढ़ने वाले छात्र-छात्राएं भी अपने घरों में कैद हो गए।