Surprise Me!

Chief Minister Yogi said Crime rate less than previous government law system better

2018-08-29 145 Dailymotion

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ विधानसभा स्थगित होने के बाद पत्रकारों से कहा कि विपक्ष के नकारात्मक रवैये के कारण सार्थक चर्चा नहीं हो पा रही है। 
योगी ने कहा कि सरकार ने आपराधिक तत्वों को रोकने का काम सख्ती से किया है। क्राइम रेट पिछली सरकार से कम है। पिछली सरकार में हत्या बलात्कार की एफआईआर दर्ज नहीं होती थी। हमारी सरकार में हर एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए गए।