Surprise Me!

बिहार: पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों को लेकर कही आगजनी, तो कहीं रोकी गई ट्रेन

2018-09-10 558 Dailymotion

Bharath Bandh Protesters in bihar burn tyres and stop buses

पटना। सवर्ण आंदोलन के बाद सोमवार को पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ कांग्रेस के भारत बंद का व्यापक असर बिहार में भी देखने को मिला है। राजधानी समेत बिहार के कई जिलों से बंद और आगजनी की खबरें आ रही है। पटना के राजेंद्र नगर टर्मिनल, आरा स्टेशन में रेल यातायात को ठप्प कर दिया है। वहीं, बंद समर्थकों ने सुबह से ही सड़क यातायात को भी बाधित किया है। हाजीपुर में पटना वैशाली मुख्य मार्ग पर आगजनी कर यातायात बाधित किया गया है।