Surprise Me!

Air niugini passenger plane slips from runway sink in sea papua new guinea

2018-09-28 617 Dailymotion

न्यूजीलैंड के सुदूर माइक्रोनेशियन द्वीप पर एयर नियूगिनी का एक यात्री विमान रनवे पर लैंडिंग के दौरान बेकाबू हो गया और रनवे से 160 मीटर आगे चलकर समुद्र में जा पहुंचा। विमान में करीब 36 यात्री और 11 क्रू मेंबर्स मौजूद थे। टि्वटर पर पोस्ट की गई तस्वीरों और वीडियो में स्थानीय लोग यात्रियों को नौका से निकालते हुए दिखाई दे रहे हैं। एयर नियूगिनी पापुआ न्यू गिनी की राष्ट्रीय विमानवाहक सेवा है।

https://www.livehindustan.com/international/story-air-niugini-passenger-plane-slips-from-runway-sink-in-sea-papua-new-guinea-2195687.html