VIDEO: five year boy survived near death experience slipped from cabin Ferris wheel in China.
नई दिल्ली। कभी-कभी छोटी सी लापरवाही कितनी बड़ी परेशानी का सबब बन जाती है ये इस चौंकाने वाले मामले से समझा जा सकता है। हुआ यूं कि एक मां अपने पांच साल के बेटे को साथ लेकर छुट्टी मनाने के लिए एक अम्यूजमेंट पार्क में पहुंची थी। इसी दौरान बेटे ने फेरिस व्हील (खास झूले) में बैठने की जिद की। बेटे की मांग के आगे मां को झुकना पड़ा। हालांकि मां ने जब झूले का टिकट पूछा तो पता चला कि एक टिकट की कीमत 30 युआन यानी करीब 316 रुपये है। मां ने पैसे बचाने के लिए खुद का टिकट नहीं लिया और पांच साल के बेटे को अकेले ही झूले में बैठा दिया। इसके बाद जो हुआ बेहद चौंकाने वाला था।
पूरा मामला चीन के ताइझोऊ शहर का है, जहां एक मां और बेटे अम्यूजमेंट पार्क गए थे। इसी दौरान जब मां ने अपने बेटे को अकेले फेरिस व्हील (खास झूले) पर बैठाया तो बड़ा हादसा टल गया। दरअसल जैसे ही झूला चलना शुरू हुआ और ऊंचाई पर पहुंचा इसी दौरान झूले के केबिन में बैठा बच्चा अचानक ही नीचे की ओर लटकने लगा। वह बैठने वाली जगह से गिर गया था, हालांकि गनीमत ये रही कि उसकी गर्दन केबिन की खिड़की में अटक गई। जिसकी वजह से पांच साल का ये बच्चा झूले से नहीं गिरा।
पूरे मामले का वीडियो सामने आया है, जिसमें साफ तौर से नजर आ रहा है कि कैसे बच्चा झूले पर लटका हुआ है। जब ये घटना हुई अनुमान के मुताबिक झूला करीब 130 फीट की ऊंचाई पर था। सोच के भी डर लगता है कि अगर इतनी ऊंचाई से ये बच्चा गिरता तो क्या होता। बच्चा जैसे ही झूले से लटकता हुआ दिखा लोगों ने शोर मचाना शुरू कर दिया। बाद में बच्चे को झूले से नीचे उतार लिया गया।