Surprise Me!

आजम खां बोले- मुस्लिम लीडर राममंदिर की मुखालफत करना और उस पर राय देना बंद करें

2018-10-30 1,520 Dailymotion

Azam Khan's statement on Ram temple protests

''जो करना है, करें''
आजम ने 1992 में मस्जिद का ढांचा गिराने वालों पर चुटकी ली। उन्होंने साधू-संतों की पहल वाले बयान पर कहा कि जो चाहें करें किसने रोका है? 6 दिसम्बर को किस कानून ने रोका था जो आज रोक रहें हैं? जो करना है सो वे करें! मगर मेरा कहना ये है कि मुस्लिम लीडर राममंदिर की मुखालफत और राय देना बंद करें।''

आजम ने कहा कि हमारी कौम के जो लोग अध्यादेश लाने की बात का समर्थन कर रहे हैं या दूसरे पक्ष को इसके लिए उकसा रहे हैं, वे दरअसल आरएसएस के लिए काम कर रहे हैं। उन्हें ही कुछ करने दें न'