Surprise Me!

VIDEO: भोजपुरी गायक के देरी से पहुंचने पर बवाल, जान बचाकर भागे योगी सरकार के मंत्री

2018-11-27 1 Dailymotion

Stone pelting in rampur-mahotsav at barabanki, many people injured, PAC deployed

बाराबंकी। यूपी में बाराबंकी में रमता राम चतुर्भुजी में रामपुर महोत्सव में भोजपुरी जगत के एक्टर और गायक खेसारी लाल यादव के देरी से पहुंचने पर हंगामा हो गया। नाराज दर्शकों ने जमकर तोड़-फोड़ व पत्थरबाजी की। मंच पर लगी बल्लियां उखाड़ डालीं और कुर्सियां भी फेंकीं। मंच पर मौजूद योगी सरकार के मंत्री एवं विधायक किसी तरह वहां से बचकर निकले। हालांकि खुद खेसारी दर्शकों से शांत रहकर कार्यक्रम सुनने की अपील करते रहे, लेकिन दर्शकों ने उनकी एक न सुनी और हंगामा काटने लगे। इस दौरान पुलिस प्रशासन ने भी दर्शकों को लाठीचार्ज की चेतावनी दी। मगर, भड़के दर्शकों ने एक न सुनी। बवाल काटने लगे। इसके बाद पुलिस ने दर्शकों पर लाठीचार्ज किया।