Surprise Me!

Republic Day 2019: राष्ट्र उत्सव पर देश की बेटियों का दम देखिए

2019-01-26 7 Dailymotion

जवाब तो देना होगा में आज बात हिंदुस्तान के दम खम की. राजपथ पर भारत ने आज अपनी सामरिक शक्ति का प्रदर्शन किया. जल थल और वायु से भारत ने पूरी दुनिया को अपनी बढ़ती ताकत का एहसास कराया. ये ताकत भारत के उन दुश्मनों के लिए है जो कश्मीर में आतंक को पनाह दे रहे हैं. ये शक्ति प्रदर्शन उनके लिए है जो डोकलाम में हमें पीछे हटने की धमकी देते रहते हैं औऱ हमारे इलाके में रोड बनाने की कोशिश करते हैं. ये शक्ति प्रदर्शन उनके लिए है जो भारत की ओर तिरछी निगाह रखते हैं. राजपथ का शक्ति प्रदर्शन एक संदेश है पूरी दुनिया के लिए कि भारत आगे बढ़ रहा है. हर क्षेत्र में अलग पहचान बना रहा है. हर दुश्मन को मुंहतोड़ जवाब देने की ताकत रखता है और अपने दुश्मनों को हर दिशा से वो चाहें जमीन हो, आकाश हो या पानी हो मात देने की ताकत रखता है. जब बात भारत की ताकत की होगी तो पड़ोसी देशों की ताकत की भी बात होगी. तो आज हम रक्षा एक्सपर्ट से समझेंगे चीन को जवाब देने के लिए हमारी सेना कितनी तैयार है. हम रक्षा एक्सपर्ट से समझेंगे कि लगातार साजिशें रचने वाले पाकिस्तान को हम कैसे सबक सिखा सकते हैं.