Surprise Me!

नारकंडा पर्यटकों से गुलजार, स्कीइंग का मजा लेने पहुंच रहे लोग

2019-02-25 265 Dailymotion

हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले के स्नो सिटी के नाम से विख्यात पर्यटन नगरी नारकंडा इनदिनों सैलानियो से गुलजार है. यहां पर बर्फबारी का आनंद लेने हर रोज सैकड़ों की तादाद में देश और विदेश के सैलानी पहुंच रहे हैं. धौमड़ी की स्की ढलानों पर आजकल खासी रौनक है. नारकंडा आए सैलानी धौमड़ी की स्की ढलानों पर स्कीइंग का आनंद लेना नहीं भूलते हैं. अपने आप में यह रोमांचक है और साहसी खेलों में रुचि रखने वालों की पहली पसंद है. इस बार अच्छी बर्फबारी होने से अभी तक कई फुट बर्फ की परत जमी होने के कारण यहां की सुंदरता में और निखार देखा जा रहा है.