Surprise Me!

भरतपुर के बहादुर फौजियों को 1971 की जंग जीतने के तोहफे में मिला था यह पाकिस्तानी टैंक

2019-02-28 114 Dailymotion

rajasthan-pakistani-tank at govardhan gate chauraha bharatpur

भरतपुर। भारत-पाकिस्तान के बीच हुए 1971 के युद्ध की जीत एक निशानी आज भी राजस्थान के भरतपुर में स्थित गोवर्धन गेट चौराहे पर रखी हुई है, जो भारतीय फ़ौज की बहादुरी का बयां कर रही है।

भरतपुर के गोवर्धन गेट चौराहे पर पाकिस्तान का वह टैंक रखा हुआ है, जिसे अमेरिका ने पाकिस्तान को भारत से लड़ने के लिए दिया था, लेकिन जंग में पाकिस्तान को हारने के बाद भारत के वीर जवान पाक के इस टैंक को अपने साथ भारत ले आए थे।