Surprise Me!

इस गांव के 600 बेटे है सेना में, आतंकियों को धूल चटाने का जश्न भी रहा खास

2019-03-01 1,486 Dailymotion

राजस्थान के धनूरी गांव के करीब 600 बेटे अभी सेना में रहकर देश सेवा कर रहे हैं. मंगलवार को पाकिस्तान में आतंकियों को धूल चटाने वाली भारतीय वायु सेना की कार्रवाई का जश्न भी यहां खास अंदाज में मनाया गया. विंग कमांडर अभिनंदन की वतन वापसी को लेकर भी यहां के लोगों ने खुशी का इजहार किया है.