अजमेर जिले के ब्यावर में भाजपा के तीन लोकसभा क्षेत्रों के शक्ति केन्द्र प्रभारियों के सम्मेलन को संबोधित करने आए केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को लोकसभा चुनाव में जीत हासिल करने के लिए कार्यकर्ताओं में जोश का संचार किया. मंच से अपने संबोधन में राजनाथ सिंह ने कांग्रेस पर जमकर हमले किए. साथ ही पुलवामा में शहीद हुए राजस्थान के वीर जवानों को नमन भी किया. उन्होंने आतंकवाद के खिलाफ भारत की लड़ाई को मजबूती से जारी रखने की बात कही और कहा कि देश एक बार फिर नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री चुनकर मजबूत सरकार बनाने जा रहा है.