लोकसभा चुनाव 2019 के बाबत मंगलवार (12 मार्च) एक बड़ा दिन होने वाला है. आज गुजरात के अहमदाबाद में दिग्गज पाटीदार नेता हार्दिक पटेल कांग्रेस में शामिल होंगे. इस दौरान कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भी अहमदाबाद में मौजूद होंगे. पाटीदार (पटेल) आरक्षण की मांग को लेकर राष्ट्रीय पटल पर उभरे दिग्गज युवा नेता गुजरात के जामनगर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ सकते हैं. हार्दिक पटेल को कांग्रेस में स्वागत करने के लिए खुद राहुल गांधी गुजरात के अहमदाबाद में मौजूद रहेंगे. वे यहां एक जनसभा को भी संबोधित कर सकते हैं.