Surprise Me!

लोकसभा चुनाव 2019 के कवरेज को लेकर Google ने पत्रकारों के लिए रखा वर्कशॉप

2019-03-16 8,962 Dailymotion

लोकसभा चुनाव 2019 के कवरेज को लेकर गुगल द्वारा छत्तीसगढ़ के पत्रकारों के लिए वर्कशॉप का आयोजन किया. यह वर्कशॉप रायपुर के एमिटी यूनिवर्सिटी में किया गया. इसका उद्घाटन प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल ने किया. वर्कशॉप में गुगल द्वारा पत्रकारों के लिए डिजिटल मीडिया, यू-ट्यूब और फेक न्यूज़ को लेकर अलग-अलग सेशन रखे गए. कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल ने भी फेक न्यूज़ को लेकर चिंता जाहिर की. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में फेक न्यूज़ के परिणाम लोगों के लिए खतरनाक साबित होने लगेंगे. इस पर लगाम लगाना बेहद जरूरी है. वहीं वर्ष 2014 के चुनावों में एक पक्ष को लेकर चले ट्रेंड में भी सोशल मीडिया की महत्वपूर्ण भूमिका और असर को बताया.