बिहार के पटना जिले के बाढ़ में एक सड़क हादसा हो गया. इसमें 5 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 8 लोग घायल हो गए हैं. सभी घायलों का प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र (PHC) में इलाज कराने के बाद उन्हें पटना रेफर कर दिया गया है. फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंच गई है.घटना जिले के बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के बाईपास हाट के पास की है, जहां ट्रक, बाइक और टेम्पो की टक्कर हो गई. इसमें 5 लोगों की मौत हो गई और लगभग 8 लोग घायल हो गए हैं. बताया जाता है कि ये सभी लोग सारनाथ ट्रेन से उतर कर एनटीपीसी (NTPC) बाढ़ जा रहे थे. तभी यह हादसा हुआ.