Surprise Me!

सोहा बोलीं पापा जैसी नॉटी है इनाया

2019-04-03 132 Dailymotion

बॉलीवुड डेस्क. तैमूर की बहन और सोहा-कुणाल की बेटी भी इंटरनेट पर सेंसेशन बनी रहती हैं। सोहा ने बताया इनाया बहुत शरारती और चंचल है। उन्हें लगता है कि इनाया के गुण उसके पापा कुणाल से बहुत मिलते हैं। सोहा ने यह बात सोमवार को 'क्लासमेट स्पेल बी' सीजन 11 की लॉन्चिंग पर कही। सोहा ने कहा- मुझे लगता है कि सभी बच्चों को शरारती होना चाहिए। काम को लेकर सोहा बोलीं- अब काम पर वापस जाने का समय आ गया है इसलिए मैं सोच रही हूं कि मुझे किस शो का हिस्सा बनना चाहिए। मैं जल्द ही बताऊंगी।