Surprise Me!

अक्षय, दिलजीत, करीना, किआरा की मस्ती

2019-04-07 1,441 Dailymotion

बॉलीवुड डेस्क. अक्षय कुमार ने एक फनी वीडियो शेयर किया है जिसमें सबसे पहले दिलजीत दोसांझ सायरन की आवाज पर एक्सप्रेशन देते नजर आते हैं। इसके बाद अक्षय खुद वही एक्ट करते हुए दिखाई देते हैं। इन दोनाें के बाद करीना और किआरा आडवाणी भी सायरन की आवाजों पर एक्ट करती हुई सामने आती हैं। यह चारों फिल्म गुड न्यूज में नजर आने वाले हैं। फिल्म 6 सितम्बर काे रिलीज होगी।