Surprise Me!

कभी लोग चिढ़ाते थे आज कहते हैं मसल बार्बी

2019-04-08 217 Dailymotion

लाइफस्टाइल डेस्क. कभी दुबलेपन के लिए चिढ़ाई जाने वाली यियोन-वू आज मसल बार्बी के नाम से जानी जाती है। मसल बार्बी इसलिए क्योंकि वह दिखने में मासूम लेकिन उनकी बॉडी मस्क्युलर है। यियोन कई इंटरनेशनल बॉडी बिल्डिंग कॉम्पिटीशन जीत चुकी हैं और ऐसी लड़कियाें के मिसाल हैं जो अपनी बॉडी को लेकर शर्म महसूस करती हैं। यियोन को इंटरनेट सेलिब्रिटी भी कहा जाता है। इनके इंस्टाग्राम पर एक लाख 37 हजार फाॅलोअर्स हैं।