अहमदाबाद में प्रहलादनगर की एक कमर्शियल बिल्डिंग में आग लगने से इलाके में हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से भड़की. देव ओरम नाम की इमारत के 9वीं और 10वीं मंजिल पर आग लगी जिसके चलते कई लोग बिल्डिंग में फंस गए. सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की 3 गाड़ियां मौके पर पहुंची और दमकल कर्मियों ने फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला. खबर है कि घटना में 3 लोग घायल हुए हैं जिन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती काराया गया है. हालांकि इस हादसे में किसी जान का कोई नुकसान न होने की खबर है.