Surprise Me!

99 साल की उम्र में पढ़ाई करने स्कूल पहुंचीं यूसेबिया

2019-04-13 378 Dailymotion

लाइफस्टाइल डेस्क. पढ़ने-लिखने की कोई उम्र नहीं होती। 99 वर्षीय यूसेबिया लियोनॉर का भी यही मानना है। उम्र के इस पड़ाव पर वह में स्कूल में पढ़ाई कर रही हैं। उनके इस फैसले हर कोई आश्चर्यचकित है और खुश भी। यूसेबिया अर्जेंटीना के ब्यूनर्स आयर्स प्रांत में रहती हैं और हाल ही में इनका एक वीडियो भी वायरल हुआ है, जिसमें यूसेबिया के एक स्कूल में दिखाई दे रही हैं और दूसरे स्टूडेंट्स के साथ पढ़ाई भी कर रही हैं।