अपना फोन बच्चों को देना पड़ता है तो डर रहता है कि कहीं वह प्ले स्टोर पर ऐसा कंटेंट ना देख लें, जो उनके उम्र के हिसाब से ठीक ना हो. ऐसे में हम में से शायद ही किसी को पता होगा कि इसपर एक ऐसी सेटिंग मौजूद है, जिससे हर उम्र के हिसाब से कंटेंट को फिल्टर किया जा सकता है. ये कैसे करना है और प्ले स्टोर पर ये Setting कहां पर है बता रही है हैक्स क्वीन.