Surprise Me!

सोनम कपूर का बेफिकर डांस

2019-04-16 3,890 Dailymotion

बॉलीवुड डेस्क. सोनम कपूर इन दिनों दिल्ली में हैं। जहां वे अपने पति आनंद आहूजा के साथ फन टाइम स्पैंड कर रही हैं। सोमवार की रात जब वे अपने दोस्तों निमिष और अनंत आहूजा के साथ एक डिस्को में थीं, तब जिमी जिमी सॉन्ग पर बेफिकर होकर डांस करती नजर आईं। इस मोमेंट को उनके पति आनंद ने रिकॉर्ड कर लिया। बाद में उन्होंने इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर दिया।