Surprise Me!

VIDEO: 116 की उम्र में भी जज्बा बरकरार, युवाओं से की वोट की अपील

2019-04-17 377 Dailymotion

116 साल के महमूद अली अपनी बूढ़ी टांगों के सहारे जवानी वाले रुवाब के साथ युवाओं से वोट डालने की अपील कर रहे हैं. असम के करीमगंज जिले के कटलीचेरा विधानसभा क्षेत्र में रहने वाले महमूद अली ने भारतीय जमीन पर अंग्रेजी हुकूमत और उस दौर में होने वाले चुनाव भी देखें हैं. मोहम्मद अली स्वतंत्रता संग्राम के सिपाही रहे हैं और भारत को आजाद होते हुए भी देखा है. उनका कहना है कि वे इस बार भी वोट डालने जरूर जाएंगे. महमूद अली कहते हैं कि बदलती पीढियों के साथ लोकतंत्र और भी मजबूत हुआ है, ये कारवां चलता रहेगा क्योंकि भारत दुनिया का वो देश है जहां सदियों से चला आ रहा लोकतंत्र कहीं भटका नहीं.