Surprise Me!

डायना पेन्टी ने बताए समर मेकअप टिप्स

2019-04-21 1,367 Dailymotion

बॉलीवुड डेस्क. कॉकटेल मूवी की एक्ट्रेस डायना पेंटी हाल ही में एक कॉस्मेटिक प्रोडक्ट की लॉन्चिंग पर नजर आईं। इस ब्रांड की वे एम्बेसडर भी हैं। डायना ने इस मौके पर बेस्ट समर लुक के टिप्स भी बताए। डायना के अनुसार ड्यू फाउंडेशन और न्यूट्रल आईज के साथ मस्कारा उनका बेस्ट समर लुक है। यही वे गर्ल्स को सजेस्ट भी करती हैं कि गर्मियों में कम से कम मेकअप ही सही रहता है।