बॉलीवुड डेस्क. फिल्म दंगल में आमिर खान के साथ काम कर चुकी फातिमा सना शेख ने एक इवेंट में कहा है कि खान्स उनकी विशलिस्ट में हैं और वह सभी के साथ काम करना चाहती हैं। दरअसल आमिर के बाद फातिमा अब सैफ अली खान के साथ काम करने जा रही हैं। इस फिल्म का नाम भूत पुलिस है जिसमें उनके अलावा अली फजल भी नजर आएंगे।