Surprise Me!

गढ़चिरौली में नक्सलियों ने किया IED ब्लास्ट, C60 की पेट्रोलिंग टीम बनी शिकार

2019-05-01 629 Dailymotion

छत्तीसगढ़ की सीमा से लगते गढ़चिरौली में नक्सलियों ने एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. महाराष्ट्र के गढ़चिरौली इलाके में नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट किया है. ब्लास्ट में 15 शहीद हो गए. कुरखेड़ा इलाके से 6 किमी दूरी स्थित कोरची मार्ग पर लेंदारी पुल पर नक्सलियों ने विस्फोट किया. पुलिस जवान से भरी एक गाड़ी ब्लास्ट के चपेट में आ गई. हमले में निजी वाहन के एक चालक की भी मौत हो गई है. DIG एंटी नक्सल ऑपरेशन अंकुश शिंदे ने इसकी पुष्टि की है.